मध्य प्रदेश: रीवा में 500 करोड़ की लागत से बने हवाई अड्डे की चारदीवारी न झेल पाई एक बारिश, गिरा चारदीवारी का हिस्सा

आदिल अहमद
डेस्क: मध्य प्रदेश के रीवा में 500 करोड़ रुपये की लागत से बने हवाई अड्डे की चारदीवारी का एक हिस्सा बारिश के कारण ढह गया है। इस एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को हुआ था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2024 को वर्चुअल माध्यम से इसका लोकार्पण किया था। इसका निर्माण पिछले साल ही पूरा हुआ था। रिपोर्ट है कि बारिश के कारण दीवार के नीचे की जमीन धंस गई थी। इसके कारण बाउंड्री का एक हिस्सा गिर गया।


मध्य प्रदेश –
रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल कल देर रात हुई बारिश में ढह गई। 300 करोड़ से बने इस एयरपोर्ट का शुभारंभ अक्टूबर–2024 में हुआ था। pic.twitter.com/9r4CwTgi7K
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 12, 2025
एयरपोर्ट अथॉरिटी के मैनेजर नवनीत चौधरी ने कहा है कि ज्यादा बारिश होने के कारण आसपास के इलाके का पानी बाउंड्री से टकराया था। दीवार का वो हिस्सा पानी के दबाव को रोक नहीं पाया। नवनीत ने दलील दी कि बाउंड्री तेज हवा और लोगों को रोकने के लिए बनाई जाती है, पानी को रोकने के लिए नहीं, उसके लिए ये पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि अब इस बाउंड्री को नए तरीके से डिजाइन किया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि एयरपोर्ट का रनवे पूरी तरह से ठीक है, वहां कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और फ्लाइट ठीक से उड़ रही हैं।










