ओडिशा की कालेज छात्रा ने एचओडी पर यौन उत्पीडन का आरोप लगा कर किया आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर, कांग्रेस और बीजेडी ने इन्साफ की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

मो0 कुमेल
डेस्क: ओडिशा के बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज में एक छात्रा के कॉलेज के एक विभाग के विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए, आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार दोपहर की है। फिलहाल छात्रा का इलाज भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चल रहा है। छात्रा के परिवार वालों ने मीडिया को बताया कि उसकी हालत बेहद गंभीर है।

इस मामले में अभियुक्त समेत कॉलेज के प्रिंसिपल और एक अन्य व्यक्ति को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने अभियुक्त विभागाध्यक्ष को गिरफ़्तार कर लिया है और प्रदेश सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इधर रविवार को कांग्रेस और बीजू जनता दल के विधायक और कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर में प्रदर्शन किया और छात्रा के लिए न्याय की मांग की। एम्स के निदेशक आशुतोष बिस्वास ने कहा की छात्रा की हालत बेहत गंभीर है। उन्होंने कहा, ‘डॉक्टरों की टीम अपनी पूरी कोशिश कर रही है। मरीज़ को वेंटीलेटर पर रखा गया है। छात्रा की किडनी समेत कुछ इंटरनल पार्ट प्रभावित हुए हैं।’ आशुतोष बिस्वास ने बताया कि इस मामले में दिल्ली एम्स के डाक्टरों से भी कंसल्ट किया जा रहा है।
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है। अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 1800 233 3330 से मदद ले सकते हैं। आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए।)










