ओडिशा: यौन शोषण की शिकायत कर आत्महत्या का प्रयास करने वाली छात्रा के हुई मौत, बोले राहुल गाँधी ‘ये आत्महत्या नहीं बल्कि भाजपा के सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है’

आफताब फारुकी
डेस्क: ओडिशा में भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती छात्रा की मौत हो गई है। गुजिश्ता शनिवार को बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज में इस छात्रा ने एक अध्यापक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की कोशिश की थी। छात्रा को गंभीर हालत में भुवनेश्वर एम्स में भर्ती करवाया गया था। वही इस मामले में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि ‘यह मौत सिर्फ छात्रा की नहीं बल्कि पुरे सिस्टम की मौत है।’

छात्रा के परिवार का आरोप है कि बीते कई महीनों से उसके साथ यौन उत्पीड़न हो रहा था और उसने इसके ख़िलाफ़ कॉलेज प्रशासन से शिकायत भी की थी। लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर छात्रा ने ऐसा कदम उठाया। परिवार का आरोप था कि प्रिंसिपल ने सही समय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उनका कहना था कि कॉलेज की आंतरिक जांच कमेटी ने भी अभियुक्त अध्यापक को बचाने की कोशिश की। इससे पहले, पुलिस ने इस मामले के मुख्य अभियुक्त विभागाध्यक्ष समीर साहू को गिरफ़्तार कर लिया है।
राहुल गांधी ने छात्रा की मौत पर कहा, ‘ओडिशा में इंसाफ़ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे बीजेपी के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है। उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई। लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया, बार-बार अपमानित किया गया। जिन्हें उसकी रक्षा करनी थी, वही उसे तोड़ते रहे। ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है।’
राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि राहुल गांधी ओछी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘एक गंभीर और संवेदनशील मामले को राजनीतिक हथियार बनाना, राहुल गांधी की सस्ती मानसिकता को दर्शाता है।’
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है। अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 1800–233–3330 से मदद ले सकते हैं। आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए।)











