असम विधानसभा में हेमंत बिस्वा सरमा पेश करेगे विधेयक ‘बहुविवाह पर होगी 7 साल की जेल’

ईदुल अमीन
डेस्क: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी सरकार बहुविवाह को समाप्त करने के लिए एक विधेयक पेश करने जा रही है। यह विधेयक 25 नवंबर को असम विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन पेश किया जाएगा। सीएम ने बताया कि इस विधेयक में अवैध रूप से दूसरी शादी करने वालों के लिए सात साल की जेल की सज़ा का प्रावधान रखा गया है।

असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सीएम ने कई मौक़ों पर बहुविवाह जैसी प्रथाओं को ‘लव-जिहाद’ कहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि ‘लव जिहाद’ मामलों में आरोपियों के माता-पिता को भी ‘लव जिहाद’ की जांच के लिए प्रस्तावित विधेयक के तहत गिरफ़्तारी का सामना करना पड़ेगा। अगर यह विधेयक विधानसभा में पारित हो जाता है, तो असम भी बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने में उत्तराखंड के बाद दूसरा राज्य बन जाएगा। उत्तराखंड पिछले साल बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला राज्य बना था।











