आईपीएस वाई पूरन कुमार की कथित आत्महत्या के मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा ‘वाई पूरन कुमार जी की आत्महत्या से पूरा देश स्तब्ध है’

आदिल अहमद
आईपीएस वाई पूरन कुमार की कथित आत्महत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस दुखद घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि यह मामला सिर्फ एक व्यक्तिगत त्रासदी नहीं है, बल्कि यह व्यवस्था और प्रशासन पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने वाई पूरन कुमार जी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस पूरे मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जाँच की माँग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके और उनके परिवार को न्याय मिल सके। इस हाई-प्रोफाइल मामले को लेकर राजनीति में भी गहमागहमी बढ़ गई है।
डेस्क: हरियाणा में आईपीएस वाई पूरन कुमार की कथित आत्महत्या के मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने दलितों का मुद्दा उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘जातीय प्रताड़ना से परेशान होकर हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार जी की आत्महत्या से पूरा देश स्तब्ध है। देश भर में दलितों के ख़िलाफ़ जिस तरह अन्याय, अत्याचार और हिंसा का सिलसिला चल रहा है, वह भयावह है।’

मंगलवार को आईपीएस वाई पूरन कुमार चंडीगढ़ स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया था, ‘यहां पर एक रिपोर्टेड सुसाइड हुआ है और हमें एक डेड बॉडी मिली है। डेड बॉडी की पहचान वाई पूरन कुमार के रूप में हुई है।’ न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) के पद पर तैनात थे। गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वाई पूरन कुमार की पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत कुमार से मुलाक़ात की थी। इस मामले में अमनीत कुमार ने सीएम सैनी को एक शिकायती पत्र भी लिखा था।










