03 तहसीलों के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जारी किये गये मोबाइल नम्बर।

नूर आलम वारसी.
बहराइच : तहसील महसी, कैसरगंज एवं पयागपुर क्षेत्रान्तर्गत विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने, विद्युत सम्बन्धी समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए क्षेत्र में कार्यरत उप खण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता तथा विद्युत उपकेन्द्रों के मोबाइल नम्बरों की सूची जारी की गयी है। 

अधि.अभि. विद्युत आरिफ अहमद ने तहसील महसी, कैसरगंज एवं पयागपुर क्षेत्रान्तर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत सम्बन्धी शिकायतों एवं परिवादों के लिए सम्बन्धित उप खण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता तथा विद्युत उपकेन्द्रों के मोबाइल नम्बरों पर अपनी समस्या दर्ज कराएं। श्री अहमद ने बताया कि सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें। 
अधि.अभि. विद्युत की ओर से जारी सूची के अनुसार विद्युत वितरण उप खण्ड-तृतीय बहराइच के उपखण्ड अधिकारी वेंकट रमन मो.न. 9415901545, विद्युत उपकेन्द्र रंजीतपुर एवं चिरैय्याटांड के अवर अभि. एके भारती मो.न. 8004918363, विद्युत उप केन्द्र रंजीतपुर का मो.न. 8005493495 व चिरैय्याटांड का 8005493496, उपकेन्द्र महसी, नेवादा मोड व तहसील महसी के अवर अभि. राज तिलक गौतम मो.न. 9415901555, विद्युत उपकेन्द्र महसी एवं तहसील महसी का मो.न. 9453007373, नेवादा मोड़ का 8004918355, उपकेन्द्र पयागपुर एवं खुटेहना के अवर अभि. अजय कुमार यादव का मो.नं. 8005493498, उपकेन्द्र पयागपुर का 9453007368 व खुटेहना का 8004918360, उपकेन्द्र जरवल व फखरपुर के अवर अभि. राजेश कुमार का मो.न. 8004918360, उपकेन्द्र जरवल का 8004918359 व फखरपुर का 9453007371, उपकेन्द्र तहसील कैसरगंज व कैसरगंज के अवर अभि. पंचम का मो.न. 8005493256 तथा उपकेन्द्रों का मो.न. 8004918362 तथा उपकेन्द्र विशेश्वरगंज के अवर अभि. राजेश कुमार वर्मा का मो.न. 9453004838 तथा उपकेन्द्र का मो.न. 9453007369 है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *