लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे, – लालू यादव

(जावेद अंसारी) राष्ट्रीय जनता दल आरजेडी प्रमुख तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़े 22 ठीकानों पर मंगलवार को आयकर विभाग ने छापे मारे, और बताया गया है कि यह छापे लालू परिवार पर लगाए गए बेनामी संपत्ति बनाने के आरोपों के मामले में डाले गए हैं दरअसल लालू प्रसाद यादव के परिवारजनों पर हालिया समय में गलत तरीके से और फर्जी कंपनियों के जरिए पैसा बनाने के आरोप लगे हैं|

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर ट्वीटर हमला किया लालू ने ट्वीट कर कहा कि BJP को गठबंधन के नये साथी मुबारक हों, लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है, जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा|
दुसरे ट्वीट में लालू ने लिखा कि BJP में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके, लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे, मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं|
वही तीसरे ट्वीट में लालू ने लिखा,अरे पढ़े-लिखे अनपढ़ो, ये तो बताओ कौन से 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई,  BJP समर्थित मिडिया और उसके सहयोगी घटको (सरकारी तोतों) से लालू नही डरता|
उधर जैसे ही लालू प्रसाद यादव को यह आभास हो गया कि उनके ऐसे ट्वीट का क्या मतलब निकाला जा रहा है, तो उन्होने तुरन्त उस पर सफाई दे डाली, उन्होने तुरन्त चौथा ट्वीट किया और कहा कि ज्यादा लार (लालच मत करो) मत टपकाओं, गठबंधन अटूट है, अभी तो सामना विचारधारा के और दलों को साथ जोड़ना हैं, उन्होने कहा मैं भाजपा के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियों से नहीं डरता|
राजद प्रमुख ने कहा अहंकारी और फासीवादी भाजपा नेताओं से सावधान, लालू को धमकी देने से पहले आईने में अपना चेहरा देखें, बिहार में लाखों लालू है,  राजद प्रमुख लालू प्रसाद में आगे ट्वीट कर कहा पूंजीपतियों के सरगनाओं सुने, गरीब का समर्थन और शुभ आशीर्वाद मेरे साथ है, लालू ना हारा है ना थका है, अपराजेय योद्धा की तरह सदा लड़ और जीता हूं|
ऐसे में लालू प्रसाद यादव का इस प्रकार का ट्वीट राजनीतिक हलको में हलचल पैदा कर दिया है लोग मान रहे हैं कि बिहार में महागठबंधन अब खतरे में है, यानी बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर खतरा है, बिहार में वर्तमान में महागठबंधन की सरकार है, इस सरकार में नीतीश कुमार की जेडीयू लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और कांग्रेस प्रमुख रूप से शामिल है, वर्तमान में बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से आरजेडी 80, जेडीयू 71, भाजपा 53, काँग्रेस 27, भाकपा माले 3, लोजपा 2, रालोसपा 2, HAMS 1, निर्दलीय 4 है|
ममता बनर्जी में आरजेडी प्रमुख लालू यादव के 2 दिन पहले किए गए एक ट्वीट का जवाब दिया, उधर लालू के ट्वीट का उत्तर देते हुए ममता बनर्जी ने मंगलवार शाम को लिखा, लालू जी मैं आप का आमंत्रण स्वीकार करती हूं मैं वहां 27 अगस्त को मौजूद रहूंगी|
आपको बता दें कि इनकम टैक्स ने मंगलवार सुबह लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर छापेमारी की है, यह छापे बेनामी संपत्ति के मामले में मारे गये हैं, बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स सुबह 8.30 बजे से छापेमारी कर रही है, इनकम टैक्स ने दिल्ली, गुड़गांव के इलाकों में छापेमारी की है, इस दौरान लगभग 1000 करोड़ की संपत्ति पर छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में कटियार फैमिली, कोचर फैमिली और सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी की गई|
यह छापेमारी ऐसे वक्त हुई है जब हाल ही में बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और उनके परिवार पर जमीन घोटाले के आरोप लगाए, लालू यादव के सहयोगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यदि बीजेपी या केंद्रीय सरकार के पास लालू यादव के खिलाफ सबूत है तो वे कार्रवाई करें….
इधर, लालू पर हुई कार्रवाई को नीतीश की हरी झंडी का इंतजार बताते हुए राजग ने कहा है कि नीतीश के कहने पर केंद्र ने कार्रवाई की है, अब नीतीश राजद के प्रति अपनी राय साफ करें, भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है कि पिछले एक माह से मैं यह मसला उठ रहा था, लेकिन कल जब नीतीश जी ने केंद्र से जांच कराने की मांग की तो कार्रवाई हुई है, इसके लिए नीतीश कुमार को *थैंक्स* मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार अपने हाथ से लालू परिवार पर कोई कार्रवाई करने से बच रहे हैं|
प्लाटों की खरीददारी और पटना में बन रहे एक मॉल की मिट्टी को नाजायज तौर पर बेचने समेत कई साक्ष्यों पर बिहार सरकार को कार्रवाई करनी है, लेकिन नीतीश ऐसा नहीं करेंगे, मोदी ने कहा कि नीतीश को तय करना है कि वो सरकार में लालू के साथ बने रहेंगे या जाएंगे|

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *