आज 24 जनवरी बुधवार का राशिफल व पञ्चाङ्ग

रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

मेष – आज धन लेन-देन में पूर्ण सावधानी रखे भ्रांति और दुर्घटना से संभलकर चलने की सलाह देते हैं कार्तिकेय जी मध्याह्न के बाद आप बेहतर महसूस करेंगे। पारिवारिक वातावरण में सुख-शांति बनी रहेगी। धार्मिक कार्य तथा प्रवास हो सकता है।

वृष – आज गृह एवं संतान सम्बंधी शुभ समाचार आपको मिलेंगे। पुराने व बचपन के मित्रों से भेंट के कारण मन में आनंद छाया रहेगा। नए मित्र भी बनने की संभावना है। कारोबार में आर्थिक रूप से लाभ होगा। पूंजीनिवेश करते हुए विशेष ध्यान दे

मिथुन –आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। लाभ मिल सकता है। व्यावसायिक क्षेत्र में उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि से आपकी प्रगति का मार्ग बनेगा। व्यापार में आय बढने की और दिए गए धन की वसूली हो सकती है।

कर्क – आज उच्चाधिकारियों के साथ वाणी और व्यवहार में संभलकर चले। शारीरिक रूप से अस्वस्थता और मानसिक चिंता बनी रह सकती है। व्यापार में विघ्न आ सकते है।

सिंह –आज स्वास्थ्य का ध्यान रखे। सरकार विरोधी प्रवृत्तियों से दूर रहे मानसिक रूप से व्यग्रता बनी रह सकती है। परिजनों के साथ कलह के प्रसंग बन सकते हैं।

कन्या – आज प्रातःकाल का समय मित्रों के साथ घूमने-फिरने, खान-पान एवं मनोरंजन में आनंदपूर्वक बीतेगा। साझेदारों के साथ आज सम्बंध अच्छे रहेंगे परंतु मध्याह्न के बाद आपको प्रतिकूलता का प्रतिकार करना पड़ सकता है।

तुला –आज गृहस्थजीवन में सुख और शांति बनी रहेगी। शारीरिक स्वास्थ्य बना रहेगा। स्वभाव में उग्रता बनी रहेगी, इसलिए वाणी पर संयम रखे। मध्याह्न के बाद आपकी प्रवृत्तियों में परिवर्तन आएगा और आप मनोरंजन की तरफ बढ़ेंगे।

वृश्चिक –आज मानसिक रूप से आपमें भावुकता की मात्रा अधिक रहेगी। अभ्यास और कैरियर सम्बंधी विषयों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। अपनी कल्पनाशक्ति से साहित्य-सृजन में आप नवीनता ला पाएंगे।

धनु – आज पारिवारिक शांति बनाए रखने के लिए निरर्थक वाद-विवाद न करें माता का स्वास्थ्य खराब रह सकता है। धन और प्रतिष्ठा में हानि होने की आशंका है।

मकर –आज आवश्यक निर्णय लेने के लिए वैचारिक दृढता और स्थिरता को सर्वप्रथम स्थान देना होगा। मित्रों और प्रियपात्र के साथ भेंट होगी जो कि आनंददायी रहेगी। छोटे से प्रवास का आयोजन होगा।

कुंभ –आज क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह है। नकारात्मक विचार मन में न आने दे खान-पान में भी संयम बरते मध्याह्न के बाद आप वैचारिक स्थिरता के साथ अपने हाथ में आए हुए कार्यों को पूर्ण कर सकेंगे।

मीन –आज का दिन शुभफलदायी है। नए कार्य का शुभारंभ करने के लिए समय अनुकूल है। परिजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा। धार्मिक कार्यों में अधिक खर्च होगा। प्रवास या यात्रा का योग बन सकता है।

ज्योतिष परामर्श के लिए सम्पर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473655000 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

बुधवार, जनवरी २४, २०१८ का पञ्चाङ्ग ,

सूर्योदय: ०७:०९
सूर्यास्त: १८:०८
हिन्दु सूर्योदय: ०७:१३
हिन्दु सूर्यास्त: १८:०४
चन्द्रोदय: ११:४६
चन्द्रास्त: २४:३४+
सूर्य राशि: मकर
चन्द्र राशि: मीन – ०८:३४ तक
सूर्य नक्षत्र: उत्तराषाढा – ०९:४३ तक
द्रिक अयन: उत्तरायण
द्रिक ऋतु: शिशिर
वैदिक अयन: उत्तरायण
वैदिक ऋतु: शिशिर
हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: १९३९
हेमलम्बी चन्द्रमास: माघ – अमांत विक्रम सम्वत: २०७४ साधारण माघ – पूर्णिमांत गुजराती सम्वत: २०७४ पक्ष: शुक्ल पक्ष तिथि: सप्तमी – १६:१६ तक नक्षत्र, योग तथा करण नक्षत्र: रेवती – ०८:३४ तक योग: सिद्ध – ०८:३९ तक क्षय योग: साध्य – ३०:४७+ तक प्रथम करण: वणिज – १६:१६ तक द्वितीय करण: विष्टि – २७:५०+ तक
अशुभ समय दूमुहूर्त: १२:१७ – १३:०० वर्ज्य: २८:२३+ – २९:५८+ राहुकाल: १२:३९ – १४:०० गुलिक काल: ११:१७ – १२:३९ यमगण्ड: ०८:३४ – ०९:५६ शुभ समय अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं अमृत काल: २५:१३+ – २६:४८+

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *