मऊ के समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर और रूपेंद्र भारती

ग्रामीणों ने पोखरी पाटने के विरोध में दिया ज्ञापन 

मऊ : मधुबन नगर पंचायत के दर्जनो लोगो ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पहुच कर नगर पंचायत स्थित कुछ लोगो द्वारा सार्वजनिक पोखरी पर पाटने सम्बंधित पत्रक उपजिलाधिकारी निरंकार सिह को देकर अतिक्रमण हटाने कि मांग किया है।

नगर वासियों का आरोप था कि वार्ड स0 13 व 15 के नाबदान का गंदा पानी कस्बा स्थित पोखरी जिसका गाटा सं0 802 में बह जाता था मगर कुछ लोगो द्वारा पोखरी पर अतिक्रमण कर उसको पाट दिया गया है।जिसके चलते दोनो वार्डो के घरों से निकलने वाला गंदा पानी मार्गो पर बह रहा है जिससे लोगो को रास्ता चलना दुसवार हो गया है तथा पोखरी का अस्तित्व भी खतरे में है पत्रक देने वालो में सतीश,गोपाल,राजू,लीलावती राजकिशोर आदि रहे।

जारी है बालू का अवैध खनन

मऊ : मधुबन तहसील क्षेत्र के देवारा में पुलिस के संरक्षण में सुग्गी चौरी नकिहवा हैबतपुर परसिया सिकड़ीकोल आदि जगहों पर खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली ट्रक व जेसीबी से घाघरा के तलहटी में सफेद बालु का खनन जोर शोर से कर रहे है। बावजुद पुलिस व तहसील प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में नाकारा साबित हो रहा है जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है सोने का अंडा देने वाला यह अवैध कारोबार स्थानीय पुलिस को खुब रास आ रहा है यह देवारा क्षेत्र कभी वन्य संपदा के लिए मशहूर हुआ करता था आज पुलिस व तहसील विभाग के अधिकारियों के वजह से सफेद बालु खनन को लेकर बदनाम हो चुका है।

सड़क दुर्घटना में बालक घायल

मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के कस्बा मर्यादपुर में शुक्रवार कि दोपहर सड़क क्रास करते समय एक दस वर्षिय बालक तेज रफ्तार वाईक के चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उपस्थित लोगों लोगो द्वारा एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया

जानकारी के अनुसार कोटिया निवासी अमर पुत्र रामजीत 10वर्ष किसी काम बस कस्बा मर्यादपुर आया हुआ था जहां सड़क क्रास करते समय एक तेज रफ्तार वाईक के चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में उपस्थित लोगों ने एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहा स्थिति खराब देख चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया। उधर मौके निजाकत को भांपते हुए वाईक चालक मौके से वाईक लेकर रफूचक्कर हो गया।

थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक हीरोइन तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 4.020 मिलीग्राम नाजायज हीरोइन बरामद-

मऊ : थाना कोतवाली में दिनांक 24.05.18 को उप निरीक्षक रमेश कुमार मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर पठानटोला से मुर्तजा उर्फ जुगनू पुत्र मोहम्मद मुस्तफा निवासी अलाउद्दीनपुरा थाना कोतवाली मऊ के कब्जे से लगभग 4.020 मिलीग्राम नाजायज हीरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 226/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

जनपद के विभिन्न थानों में 150 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 11 व्यक्ति गिरफ्तार-

मऊ : थाना मुहम्मदाबाद में दिनांक 24.05.18 को प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भातकोल से सुनील कुमार पुत्र लम्बू, अजय पुत्र जयकिशुन निवासीगण कृपालपुर, विशाल सोनकर पुत्र विरेन्द्र सोनकर निवासी बरईपुर थाना मुहम्मदाबाद मऊ के कब्जे से क्रमशः10-10-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरूध्द मु0अ0सं0 193,194,195/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।

मऊ : थाना दोहरीघाट में दिनांक 24.05.18 को उप निरीक्षक धर्मराज यादव, उप निरीक्षक सुखराम यादव, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान क्रमशः बसिया राम नहर, राम नगर पुलिया, बैरनपुर मोड़ से देवनारायण काली पुत्र स्व0 जगरनाथ निवासी बेलौली, सभाजीत पुत्र सगीना विश्वकर्मा निवासी रसुलपुर थाना दोहरीघाट मऊ, प्रमोद कुमार पुत्र बालकिशुन निवासी देरमा थाना जीयनपुर आजमगढ़ के कब्जे से क्रमशः 15-20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरूध्द मु0अ0सं0 121,122,123/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।

अवैध कच्ची शराब बरामद

मऊ : थाना घोसी में दिनांक 24.05.18 को उप निरीक्षक रामसजन नागर, उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह, उप निरीक्षक रमेशचन्द यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान क्रमशः पाण्डेयपार, असना नगर पुलिया, नदवासराय मोड़ से रामलाल राजभर पुत्र हरदेव राजभर निवासी भटमिला, हेमन्त कुमार पुत्र रामनवल कुमार निवासी कादीपुर थाना घोसी, विश्व भारती पुत्र कृपाशंकर निवासी बनपोखरा थाना मधुबन मऊ के कब्जे से क्रमशः 10-10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरूध्द मु0अ0सं0 160,161,162/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।

अवैध कच्ची शराब के साथ एक धरा गया.

मऊ : थाना दक्षिणटोला में दिनांक 24.05.18 को उप निरीक्षक पन्नालाल यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बरलाई मोड़ से राजीव मुसहर पुत्र लालचन्द मुसहर निवासी रैनी मुसहर बस्ती थाना दक्षिणटोला मऊ के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 48/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

मऊ : थाना रानीपुर में दिनांक 24.05.18 को थानाध्यक्ष भगत सिंह यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर खिरिया से निजामुद्दीन उर्फ टुकनु पुत्र सईद थाना रानीपुर मऊ के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 90/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मऊ ;थाना हलधरपुर में आज दिनांक 25.05.18 को उप निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मझौली से मु0अ0सं0 132/18 धारा 354,323 भादवि में वांछित अभियुक्त कृष्णा यादव पुत्र स्व0 सुबाष यादव निवासी मझौली थाना हलधरपुर मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

मऊ। थाना कोपागंज में आज दिनांक 25.05.18 को उप निरीक्षक आदर्श श्रीवास्तव मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर इटौरा से मु0नं0 329/13 धारा 363,366 भादवि में वारण्टी अभियुक्त रामनयन यादव पुत्र रामबली यादव निवासी इटौरा डोरीपुर थाना कोपागंज मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *