कब बहुरेगें मटियारी रेलवे लाइन के किनारे कच्ची सडक़

प्रदीप दुबे विक्की

औराई(भदोही)औराई पूर्वोत्तर रेलवे के माधोसिंह-महराजगंज रेलवे फाटक तक के सम्पर्क मार्ग मटियारी, नुआंव, बनमालीपुर,दीनानाथपुर, मठ,गुलालपुर,बनौला को जोड़ने वाले रास्ते की हालत काफी समय से बद से बदतर है।इस रास्ते की बदहाली के चलते आवागमन करने वालों को किसी जंग जीतने के बराबर है।रास्ता छतिग्रस्त होकर गहरे पानी और जगह-जगह गढ्ढों मे तब्दील हो चुके हैं।
बताते चलें कि गढ्ढे मे सड़क है या फिर सड़क मे गढ्ढा इस समय यह कह पाना मुश्किल है।वहीँ एक तरफ डबल लाइन निर्माण के चलते यह मुसीबत का सबब बन गया है।जबकि सबरा हाइवे रोड से यह लिकं रास्ता महदेपुर,मेघीपुर,राजापुर,कैयरमऊ,मटियारी, नई बस्ती, पचेवरा,भोगांव, कठारी बाजार होते हुए आदर्श ढ़ाबा टेढ़वा(मिर्जापुर) जाने का सुविधा जनक रास्ता है।लेकिन छतिग्रस्त व बदहाल होने के कारण इस मार्ग पर आवागमन करना काफी कठिन हो गया है।रास्ते मे जगह-जगहगढ्ढों व कीचड़युक्त होने के कारण आवागमन करनेवाले राहगीर काफी परेशान हैं।रेलवे लाइन के करीब नीचे से होकर गुजरना लोगों को मुसीबत के साथ-साथ कीचड़ मे गिरने पड़ने और पानी मे फिसलने का भय बना है।बरसात के मौसम मे इस मार्ग पर आवागमन करना काफी खतरंनाक साबित हो रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि आखिर इस मार्ग के दिन कब बहुरेगें।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *