वेदध्वनियों के साथ यज्ञ का हुआ समापन

बापूनन्दन मिश्र/मुकेश यादव

रतनपुरा (मऊ): रतनपुरा प्रखंड के अइलख ग्राम पंचायत में सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार एवं हवन के साथ 9 दिनों से चल रहे अभिषेकात्मक रूद्र महायज्ञ का धार्मिक विधि विधान से समापन हुआ ! इस अवसर पर हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी यज्ञ स्थल पर उपस्थित थे ! यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे है, मंत्रोच्चार हो रहा है , धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो, गो -हत्या बंद हो, गंगा पवित्र हो, के गगनभेदी नारे गूंज रहे थे !

धार्मिक गीत संगीत एवं प्रवचन की 9 दिनों से बह रही अविरल सरिता में वाहन कर क्षेत्रवासी अपने को धन्य मान रहे थे!  यज्ञ की लहराती ध्वज पताका और वातावरण में गूंज रहे  वेद मंत्रों  की अनुगूंज से संपूर्ण क्षेत्र में भक्ति मय वातावरण हो गया था!   यज्ञधीश कन्हैया महाराज ,संजय जी ,धीरज कुमार शास्त्री के देखरेख में 9 दिनों तक  यज्ञ का कार्यक्रम चला आयोजन समिति के राम कैलाश सिंह पूर्व प्रधानाचार्य ,ब्रजभूषण सिंह ,सुनील सिंह समेत हजारों की संख्या में ग्राम वासियों ने इस धार्मिक कार्यक्रम के सफल संयोजन में अपनी सहभागिता निभाई ! संपूर्ण क्षेत्र में  इस जगह के चलते धार्मिक भावनाएं ओतप्रोत हो गई लोग धार्मिक कार्यक्रम से काफी गदगद है ! बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी यज्ञ के धार्मिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ! यज्ञ स्थल पर मेले जैसा दृश्य उपस्थित था !

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *