भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। आज मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अपने कैंप कार्यालय बेहटा हाजीपुर पर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए संगम विहार मंडल के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की एवं लोकसभा चुनाव के लिए आगे की रणनीति किस प्रकार हो इसको लेकर चर्चा की।

इस अवसर पर मनोज धामा ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ चुका है कि हम लोग लोकसभा चुनाव में दिन -रात मेहनत करने एवं चुनाव को लेकर गंभीर चिंतन करे तथा घर घर जाकर संपर्क करे व जनता के बीच में माननीय मोदी एवं योगी के द्वारा चलायी जा रही सैकड़ों जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताये तथा योजनाओं के लाभार्थियों से मिले जिससे कि लोकसभा चुनाव में हमारे प्रत्याशी आदरणीय जनरल वीके सिंह पहले से भी अधिक रिकॉर्ड मतों से विजयश्री चुनाव मे हो।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मनोज धामा ने कहा कि हमारे देश की बागडोर एक बेहद ही ईमानदार, कर्मठ ,मेहनती, लग्नशील दूरदर्शी सोच वाले व्यक्ति के हाथों में है हम सब कार्यकर्ताओं को यह प्रण लेना है कि माननीय मोदी जी पुन: प्रधानमंत्री बने तथा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर लाल किले की प्राचीर से पुन: देशवासियों को संबोधित करें जिससे कि हमारा देश विकास की जिस रफ्तार से चल रहा है उससे भी दुगनी रफ़्तार से बढे एवं हम सब भारतवासी गौरववान्वित महसूस करें ।

मनोज धामा ने कहा कि हम सभी को अपनी -अपनी तैयारी इस तरह से करनी है कि कोई भी विपक्ष का उम्मीदवार हमारे सामने ना टिक पाये और आनी वाली 23 मई को हम लोग एक नये भारत के निर्माण मे सहभागी बने तथा हमारे देश भारत के विकास को लेकर हम लोग मोदी जी के हाथों को इतना मजबूत करे कि हमारे देशवासी आश्वस्त हो जाये कि” मेरा देश आगे बढ रहा है तरक्की कर रहा है”

इस अवसर पर विस्तारक अजय सैनी, जिला महामंत्री अनूप बैसला, संगम विहार मंडल अध्यक्ष रूपेन्द्र चौधरी, महामंत्री राजीव शर्मा, सभासद सतपाल शर्मा,मुकेश पाल, रामभूल शर्मा, सतेन्द्र शर्मा, योगेन्द्र पांचाल, जितेन्द्र कश्यप, अशोक भाटी,महिला मंडल अध्यक्ष रजनी शर्मा, कुसुमलता, रूद्रामिनि गिरि,समस्त बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, किसान मोर्चा ,एससी मोर्चा, युवा मोर्चा आदि के पदाधिकारी व सैकड़ो की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *