अरे गजब: अडानी समूह की कंपनी द्वारा लगाया गया लोहे का पुल ही चोर उठा ले गये…!, मुंबई पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर किया 6000 किलो वज़नी लोहे का पुल बरामद

Thieves took away the iron bridge installed by the Adani group company...!, Mumbai police arrested four and recovered the iron bridge weighing 6000 kg

ईदुल अमीन (सायरा शेख)

डेस्क: चोरी की कई घटनाओं ने आपको अचंभित किया होगा। मगर ये चोरी की एक ऐसी घटना है जिसको सुनकर आप सभी अचंभित हो जायेगे। मुंबई के एक इलाके में अडानी समूह की एक कंपनी ने 6 हज़ार किलो वज़न का एक अस्थाई लोहे का पुल बनाया था, जिसको चोर चुरा कर ले गए। मुंबई पुलिस ने अब 4 लोगो को गिरफ्तार कर लोहे का पुल बरामद किया है।

चोरी गए लोहे के इस पुल का वजन 6000 किलो बताया जा रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के मलाड (वेस्ट) में ये नाले के ऊपर ये पुल बना हुआ था। बांगड़ नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि अदानी इलेक्ट्रिसिटी ने बड़े स्तर पर बिजली के तार ले जाने के लिए 90 फुट का ये पुल बनाया था। कुछ महीने पहले जब उस नाले के ऊपर एक स्थाई ब्रिज बन गया तो उस अस्थाई ढांचे को कहीं और शिफ्ट कर दिया गया।

यह पुल चोरी हो गया इसकी जानकारी लोगो को 26 जून को हुई। तब ये बात सामने आई कि वो अस्थाई पुल अपनी जगह से गायब था जिसके बाद बिजली कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि पुल को आखिरी बार 6 जून को देखा गया था। घटनास्थल पर किसी सीसीटीवी कैमरे के न होने की वजह से पुलिस ने आस-पास के इलाकों के सर्विलेंस कैमरे खंगाले। इस पड़ताल में पुलिस के सामने ये बात आई कि 11 जून को एक बड़ी गाड़ी पुल की दिशा में गई थी। फिर पुलिस ने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसका पता लगाया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि उस गाड़ी में गैस कटिंग मशीनें लगी थीं जिनका इस्तेमाल पुल को तोड़ने के लिए किया गया था। पुलिस ने बताया है कि चोरी हुए लोहे के पुल को बरामद कर लिया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *