कॉउ प्रोटक्शन फंड में डीएम को नन्हे मददगारों ने दिया अपना खजाना, गौ सेवा के लिए बच्चों ने फोड़ दी गुल्लक

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी। जहां एक तरफ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह खीरी जिले में गोवंश संरक्षण-संवर्धन के लिए लोगों से बढ़-चढ़कर कॉउ प्रोटक्शन फंड में दान करने की अपील कर रहे है। वही शहर के काशी नगर में रहने वाले दो बच्चों ने अपनी गुल्लक तोड़कर इकट्ठा धनराशि डीएम को कॉउ प्रोटक्शन फंड में जमा करने के लिए दिए। बुधवार को समाचार लिखे जाने तक कॉउ प्रोटक्शन फंड में सात लाख 54 हजार 285 की धनराशि जमा की जा चुकी है। बड़ों की तुलना में बच्चे भी ‘कॉउ प्रोटक्शन फंड’ में दान करने में पीछे नही हैं। खीरी जिले के दो बच्चों (जो आपस में भाई हैं) ने अपने गुल्लक में जमा रकम को कॉउ प्रोटक्शन फंड में जमा कराने की ठानी।

अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 9 के यथार्थ अशोक, उनके भाई कक्षा 10 के छात्र आराध्य अशोक ने मम्मी-पापा को बिना बताए बुधवार की सुबह कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां दोनों बच्चों ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से मिलकर अपनी गुल्लक में जमा की 1110 रुपए की नकद धनराशि “काऊ डोनेशन फंड” में जमा कराने के लिए सौपी। दोनों बच्चों ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से बातचीत में बताया कि वह इस मुहिम से खास प्रभावित है। इसलिए दोनों भाइयों ने यह ठाना कि गुल्लक में जमा पैसों को गौ सेवा के लिए दान करेंगे।

डीएम ने कहा कि गौवंश सरंक्षण सभी के समेकित सहयोग से पूरी तरह संभव है। उन्होंने जिले के लोगों से भी अपील किया कि उनकी जो भी क्षमता है उसके हिसाब से धनराशि दे सकते हैं। गोवंश की सेवा हमारी संस्कृति की पहचान हैं। हमारी सभी से अपील है कि गोवंश के संवर्धन और सेवा के लिए यथासंभव धन और भाव का दान करने के लिए आगे आएं। हम उम्मीद करते हैं और आमजन इससे जुड़ कर इसे सफल करेगे।

एक्सईएन पीडब्ल्यूडी (पीडी) एनके यादव-5000, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अखंडेश्वर प्रताप, धर्मेंद्र कुमार, राकेश भूषण, संतोष मिश्रा द्वितीय, जावेद खान ने 3100-3100, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी मृत्युंजय कुमार 5100, सहायक अभियंता संतोष मिश्रा 2100, बीईओ (बेहजम) देवेश राय सहित 15 शिक्षकों ने मिलकर 10355, बीईओ ईशानगर अखिलानंद राय ने 27 शिक्षकों सहित 21814, परिषदीय शिक्षक आदित्य कुमार गुप्ता ने 1101, बीईओ पलिया ने 14 शिक्षकों सहित 8554 ने धनराशि जमा किया.

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि खीरी में गोवंशो के संरक्षित व संवर्धन के लिए एक जन जागरण अभियान चलाया जा रहा। प्रशासन द्वारा इंडियन बैंक शाखा विकास भवन में संचालित बैंक खाता “COW PROTECTION FUND LAKHIMPUR KHERI बैंक खाता संख्या 7222033852, आईएफएससी कोड: IDIB000V528 में अपनी स्वेच्छा से गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन के लिए दान कर सकते हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *