सन शाइन हॉस्टल का मालिक दुष्कर्म आरोपी करुणा शंकर गुप्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे, अदालत के हुक्म पर भेलूपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ए0 जावेद
डेस्क: पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर गोपालजी कुशवाहा की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ तब लगी जब अदालत के द्वारा जारी वारंट के आधार पर पैसो का गबन, दुष्कर्म के मामले में आरोपी सन शाइन हॉस्टल के मालिक करुणाशंकर गुप्ता को उसके खोजवा स्थित होस्टल से गिरफ्तार कर लिया।

इसी क्रम में दिनांक 14 अप्रैल को मुखबिर की सुचना पर पुलिस टीम जिसमे इस्पेक्टर भेलूपुर गोपालजी कुशवाहा के नेतृव में एसआई जितन्द्र कुमार, विनय कुमार यादव, श्यामसुन्दर, हे0 का0 करुणानिधान, का0आलोक रंजन, अऩुराग यादव, और रामकिशोर यादव ने खोजवा स्थित सन शाइन होस्टल में छापा मार कर अभियुक्त करुणाशंकर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले में अभियुक्त की पेशी 21 अप्रैल को है।











