‘सांसे हो रही है कम, आओ वृक्ष लगाए हम’: विश्व पर्यावरण दिवस पर वाराणसी में स्केटिंग के बच्चों ने स्केट रैली निकाल किया लोगों से अपील

विकास गौड़
वाराणसी: रोलर स्केट टीचर मो सईद के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में आज बच्चों ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पेड़ लगाने के साथ साथ एक स्केट रैली निकाल लोगो से पेड़ लगाने व पेड़ बचाने की अपील किया। कहा कि जिस तरीके से पेड़ो को काटा जा रहा है लगता नहीं है कि आने वाले समय में हम हरियाली देख पाएंगे। इसलिए हम लोग जन जन से ये अपील कर रहे है कि पेड़ लगाओ और प्रदूषित पर्यावरण से देश को बचाओ।

6:00 बजे एक रैली की शुरुआत की जिसमें मुख्य अतिथि महामंत्री बनारस व्यापार मंडल अजहर आलम ‘अज्जू’ ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया, जो बेनियाबाग चौराहे से शुरू होकर लहुराबीर चौराहे से होकर पुनः बेनियाबाग वापस आई। जितने भी स्केट के बच्चे है सभी ने इस रैली में शामिल हुवे स्केटर मोहम्मद फैज, राफिया खातून, हमजा खान, मोहम्मद नवाज, सलोनी, आफिया खान, अक्स, काव्या सिंह, अल्तमश राज़, यश अग्रहरि, उमर खान, भूमि, आन्शा फातिमा, आदर्श सिंह, मारूफ हुसैन, धनलक्ष्मी सिंह, विदुषी सिंह, अनन्या सिंह, अर्ना सिंह, सुमैमा हसनैन, आदित्य गुप्ता, शक्ति निगम, अभाय, आलिजा आरम, आजमा शेख, अलिशबा, मानवी गौड़ थे।











