घर मे हो रहा था जुआ पुलिस ने मारा छापा 17 गिरफ्तार दो लाख रुपये बरामद

आफ़ताब फ़ारूक़ी

इलाहाबाद। सामाजिक अपराध पर काबू पाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जार्जटाउन पुलिस ने बृहस्पतिवार की भोर कालीन कारोबारी के घर से संचालित हो रहे जुड़े के फंड पर छापा मारकर 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया। फड़ से पुलिस ने लाखों रूपये एवं चार कार और चार बाइक एवं कई मोबाइल फोन बरामद किया है।
उक्त खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने गुरूवार दोपहर पत्रकारों से बताया कि भदोही के कालीन कारोबारी रमेश कुमार जायसवाल का बेटा सुमित चन्द्र जायसवाल जार्जटाउन के चिन्तामणि मार्ग दरभंगा कालोनी स्थित अपने आवास पर जुए का फड़ संचालित करता है।
सुमित का सहयोगी बर्खास्त सिपाही प्रबल प्रताप सिंह उर्फ बाबी ठाकुर पुत्र लाखन सिंह निवासी नींवा थाना धूमनगंज है। इसके साथ ही विवेक पुत्र मदन निवासी कर्नलगंज, सौरभ सिंह पुत्र संतोष कुमार निवासी रेलवे कालोनी सिविल लाइंस, आनन्द मिश्रा पुत्र रामकुमार मिश्रा निवासी सोहबतियाबाग जार्जटाउन, मोन्टी सिंह उर्फ विनीत पुत्र रामसिंह निवासी कर्नलगंज, सत्येन्द्र त्रिपाठी पुत्र हरिकेश त्रिपाठी निवासी रसूलाबाद तेलियरगंज शिवकुटी, अमितेन्द्र जायसवाल पुत्र नरेन्द्र कुमार जायसवाल निवासी गंगोत्री नगर नैनी, परितोष पुत्र सुनील कुमार श्रीवास्तव निवासी त्रिवेणी पुरम थाना झूंसी, शिवम गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता निवासी म्योर रोड राजापुर कैण्ट, रीषभ केशरवानी पुत्र प्रेमचन्द्र केशरवानी निवासी राजापुर कैन्ट, आसिफ पुत्र इस्तियाक अहमद निवासी जानसेनगंज कोतवाली, मो. अदनान पुत्र इरशाद निवासी बादशाही मण्डी थाना कोतवाली, सोमेश श्रीवास्तव पुत्र विरेन्द्र श्रीवास्तव निवासी जगमल का हाता थाना खुल्दाबाद, अनिल कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी बाजार न्यू कैन्ट, निखिलेश पुत्र इन्द्रीशचन्द्र निवासी आई बाजार कैन्ट और शानू पुत्र नरेन्द्र निवासी आई बाजार न्यू कैन्ट इलाहाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि सामाजिक अपराधों पर काबू पाने के लिए मैने सभी थाना प्रभारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है। जिसके तहत क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज आलोक मिश्रा के नेतृत्व में जार्जटाउन थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर हमराही एसएसआई सर्वेश कुमार सिंह, चैकी प्रभारी जार्जटाउन प्रदीप कुमार, चैकी प्रभारी अल्लापुर धमेन्द्र कुमार, एसआई के.के. सरोज पुलिस बल के साथ सुमित चन्द्र जायसवाल के घर छापामारा और सभी जुआरियों को गिरफ्तार किया। घटना स्थल से दो लाख 8 हजार रूपये और 18 मोबाइल, चार कार एवं चार मोटर साइकिल बरामद किया है। सभी के खिलाफ गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की जायेगी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *