बलिया (जनपद) की खबरों पर एक नज़र अंजनी रॉय के संग

बसपा के पूर्व एम एल सी सुबोध राम के भतीजे को प्रधानी के उपचुनाव में मिली करारी हार

गाजीपुर। केशरूआ ग्राम सभा में पूर्व प्रधान स्व० बसंत तिवारी जी के मृत्यु के उपरांत रिक्त हुए पद पर हुए उपचुनाव में उनके पुत्र उमेश तिवारी ने पूर्व एम् एल सी बसपा नेता सुबोध राम के भतीजे को 347 मतों के भारी अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल किया
उक्त अवसर पर भाजपा नेता आलोक तिवारी ‘पंकज’ ने नवनिर्वाचित प्रधान उमेश तिवारी को मुँह मीठा कराकर बधाई दी , साथ में दुर्गेश दुबे ‘बंटी’ , अजित दुबे ‘सोनू’ मार्कण्डेय पांडेय, मनोज तिवारी, मोहम्मद इस्लाम, लवकुश राजभर , अरविन्द चौहान, विनय तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे

 

भूमि अध्याप्ति कार्यालय के कर्मी को जिलाधिकारी ने किया बर्खास्त

बलिया: विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय के चपरासी रवि प्रकाश आर्या को जिलाधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है। पिछले कई महीनों से यह कार्यालय से अनुपस्थित चल रहे थे। कई नोटिस देने के बाद भी कार्यालय में नहीं आए और ना ही कोई जवाब आया। साथ ही इनके ऊपर अपराधिक मुकदमा भी दर्ज है। कुल मिलाकर कार्यालय से लगातार अनुपस्थित रहना, सरकारी कार्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, कार्यालय के कर्मचारियों के साथ अशोभनीय व्यवहार करना तथा अपराधिक मुकदमा दर्ज होने जैसे गंभीर मामले में यह कार्रवाई हुई है। इससे पहले इनको लापरवाही में निलंबित भी किया जा चुका था।

रोजगार मेले में 134 को मिला रोजगार

बलिया: सरकार की मंशा के अनुरूप बेरोजगारों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को भृगुआश्रम के पास स्थित सेवायोजन कार्यालय पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें 338 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सभी का साक्षात्कार के बाद 134 कर्मियों का चयन किया गया। अगला रोजगार मेला सितम्बर में लगेगा। इस रोजगार मेले में सिक्योरिटी गार्ड की कम्पनी दि पाॅन्टी चड्ढ़ा फाउंडेशन के अलावा कृश एचआर सर्विस प्राईवेट लिमिटेड तथा एक्सजेंट एक्वा प्रालि कम्पनी ने साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया। सेवायोजन अधिकारी एके पांडेय ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन जारी रहेगा। अगले महीने सितम्बर में भी रोजगार मेला लगेगा। जितना हो सके, बेरोजगारों को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। रोजगार मेले को सम्पन्न कराने में सेवायोजन अधिकारी एके पांडेय, मनोज कुमार सिंह, अशोक यादव, एकलाख, परमानंद सिंह, कृष्ण
कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

प्लास्टिक प्रयोग या भंडाहरण की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार

बलियाः पचास माइक्रोन से कम घनत्व की प्लास्टिक पर पूरी तरह वैन लग गया है। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने कहा है कि इसका प्रयोग करने वाले
या देने वाले या इसका भण्डारण करने वाले की सूचना देने वाले को पांच सौ से लेकर पांच हजार तक पुरस्कार राशि दी जाएगी। सूचना सम्बन्धित थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट को दी जा सकती है। जिलाधिकारी ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि 50 माइक्रोन से कम घनत्व की
प्लास्टिक देने वाले या इसका प्रयोग करने वाले दण्डित होंगे। उन्होंने शासन से आदेशों की जानकारी देते हुए बताया है कि प्लास्टिक के उपयोग, विनिर्माण, विक्रय, वितरण, भंडारण, परिवहन, आयात या निर्यात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई
से अनुपालन सुनिश्चित कराने का सख्त आदेश दिया है।

रोडवेज पिकअप की टक्कर में चार लोग गम्भीर रूप से घायल

बलिया।। गड़वार थाना क्षेत्र के बभनौली गांव के समीप रोडवेज और पिकपक में हुई भिड़ंत।
हादसे में पिकप सवार 4 लोग गम्भीर रूप से घायल।घायलो को आस पास के लोगो ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती।जहा डॉक्टरों ने एक की गम्भीर हालत को देखते हुये वराणसी के लिए किया रेफर और घायलों को जिला चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है।

95,444 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती की तैयारी में योगी सरकार!

2019 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले योगी सरकार बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक दिसंबर से पहले योगी सरकार नए सिरे से शिक्षकों की भर्ती निकालेगी, जिसमें सहायक अध्यापक के 95,444 पदों पर भर्ती निकाली जानी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भर्ती के लिए नवंबर 2018 में टेट का रिजल्ट जारी कर भर्ती निकालने की तैयारी की जाएगी.

बता दें, हाल ही में सहायक अध्यापक के 68,500 पदों के लिए लिखित परीक्षा 27 मई को संपन्न हुई थी. यह योगी सरकार के कार्यकाल की पहली बड़ी भर्ती परीक्षा थी. इसमें 41556 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं. परिणाम से स्पष्ट है कि इस भर्ती के 26944 पद खाली रह जाएंगे. जिसके लिए सरकार कट ऑफ़ मार्क को कम करने के लिए हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी….

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *