नि:शुल्क शिक्षण व्यवस्था के लिए डा0सानन्द सिंह को जिलाधिकारी ने दी शुभकामना

विकास राय

गाजीपुर एक कार्यक्रम के तहत सत्यदेव डिग्री कालेज गाधिपुरम् (बोरसिया) फदनपुर के सभागार में राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस भव्य प्रतियोगिता का उदघाटन जिलाधिकारी गाजीपुर के0 बालाजी द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

अपने स्वागत भाषण में ‘‘सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज‘‘ के प्रबन्धक निदेशक डाॅ0 सानन्द सिंह ने जिलाधिकारी तथा सभी प्रतिभागियो का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अपने उद्बोधन में डाॅ0 सानन्द सिंह द्वारा पाॅलिटेक्निक डी.फार्मा, आई टी आई,बी ए,बी एस-सी, बी काॅम. एम ए. एम एस सी. बी एड. एवं बी टी सी सभी कोर्सो में गरीब एवं निर्धन छात्रों को निःशुल्क शिक्षण देने का जिलाधिकारी के समक्ष आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि मेरे पिता की स्मृतियो में संचालित ‘‘ज्ञान का परचम सत्यदेव परिसर‘‘ छात्रों के सम्पूर्ण विकास के लिये कटिबद्व है। प्रबन्ध निदेशक ने उपस्थित छात्रों के प्रोत्साहन स्वरूप जिलाधिकारी को केन्द्रित करते हुए छात्रों से आवाहन किया कि आपके बीच का भी छात्र ‘संघ लोक सेवा आयोग‘ की सर्वोच्च परीक्षा को उत्तीर्ण करके आपके बीच आई ए एस बनकर देश सेवा में आगे आये और अपने परिवार, महाविद्यालय,जनपद का नाम पूरे देश में रोशन करें। ऐसी मेरी शुभकामना है।

जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में प्रबन्ध निदेशक द्वारा अपने पिता जी की स्मृतियों में निर्धन छात्रों की शिक्षा हेतु निःशुल्क शिक्षण की व्यवस्था पर उनको शुभकामनायें दी। साथ ही महाविद्यालय का उत्तरोत्तर विकास होता रहे इसके लिए उन्होने सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के निर्णायक मंण्डल में जिला समाज कल्याण अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र मोहन शुक्ला, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा थे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में गाजीपुर सदर के उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में सत्यदेव कालेज की छात्रा श्वेता यादव प्रथम स्थान, सत्यदेव कालेज के ही वैभव शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गदाधर श्लोक महाविद्यालय रेवतीपुर के जनमेजय चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 सुनिल कुमार सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों के प्रति आभार ब्यक्त किया।

कार्यक्रम में निदेशक अमित कुमार रघुवंशी,डाॅ0 दिग्विजय उपाध्याय,डाॅ0 कृपाशंकर सिंह, डाॅ0 आलोक कुमार वर्मा, श्याम कुमार,डाॅ0 संजीव कुमार वर्मा कृष्ण कुमार तिवारी, जेश सिंह, आलोक मिश्रा, सर्वेष सिंह, मोती वर्मा, अमित कुमार, आशीष कुमार श्रीवास्तव, विजय प्रताप सिंह, स्मिता सहाय, शाहेला परवीन, जागृती सिंह शिवमुनी कुमार, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे। डाॅ0 सानन्द सिंह (प्रबन्ध निदेशक सत्यदेव ग्रुप) के आग्रह पर पूरे संस्थान बी0 फार्मा, पाॅलिटेनिक कालेज में आकर पुस्तकालय एवं भवन, पठन-पाठन के प्रबन्धन की सराहना की गयी। स्वयं एस डी एम सदर ने अपनी ओर से शुभकामनायें दी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *