अवैध असलहो और चोरी की बाइक सहित अंतर्राजीय टप्पेबाज़ गैग के चार सदस्य चढ़े बलिया पुलिस के हत्थे

संजय ठकुर

बलिया- पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार दशहरा दीपावली छठ इत्यादि को देखते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 11.09.2019 जनपद बलिया पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है, प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह थाना कोतवाली, प्रभारी सर्विलांस/ स्वाट टीम अश्वनी पाण्डेय मय हमराह के साथ महावीर घाट चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोरों/टप्पेबाजों का एक गिरोह कीना राम घाट के पास स्थित गंगा मंदिर के पुजारी की कुटिया के पीछे चोरी की मोटरसाइकिलों व असलहों के साथ मौजूद है और चोरी/टप्पेबाजी की बड़ी घटना करने की योजना बना रहे हैं।

इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कीना राम घाट पर पुजारी की कुटिया के पास पहँचकर कुटिया को चारो तरफ से घेर कर आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर चोरों/ टप्पेबाजों के गैंग के 04 व्यक्तियों को समय 23.15 बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः राहुल कुमार यादव,अनुप कुमार यादव,रूपक ग्वाला, अनन्त कुमार यादव बताया। पकड़े गये व्यक्तियों की जामातलाशी ली गयी तो उनके पास से 02 अदद चोरी की मो0सा0, 04 अदद तमंचा मय 04 अदद जिन्दा कारतूस  315 बोर /12 बोर ,चोरी/टप्पेबाजी के 94,000/- नकद रूपये, फर्जी आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड,08 अदद बैंक का पासबुक,04 अदद मोबाइल,03 सिमकार्ड तथा डिग्गी तोड़ने का औजार आदि बरामद हुआ।

पूछताछ पर बताया कि दिनांक 28.08.2019 को परसिया रूपपुर थना क्षेत्र नगरा से मो0सा0 की डिग्गी तोड़कर 62हजार रूपया एवं बैंक पासबुक चुराया था जिसमें 20 हजार रूपये शेष है, तथा 06 माह पूर्व रसड़ा क्षेत्र में मो0सा0 की डिग्गी तोड़कर 02 लाख रूपये तथा एवं 01 माह पूर्व बैरिया कस्बे में महिला के झोले से 90 हजार रूपये चुराया था। इसके अतिरिक्त 04 दिन पूर्व मधूबन मऊ यूनियन बैंक से मो0सा0 की डिग्गी तोड़कर 40 हजार, 05 दिन पहले मझवारा ग्रामीण बैंग के पास डिग्गी तोड़कर 20 हजार रूपये, 07 दिन पहले मरदह गाजीपुर यूनियन बैंक के पास से मो0सा0 की डिग्गी तोड़कर 40 हजार, 08 दिन पहले घोसी मऊ गाजीपुर यूनियन बैंक के पास से मो0सा0 की डिग्गी तोड़कर 30 हजार, 09.09 को मधुबन मऊ यूनियन बैंक के पास से मो0सा0 की डिग्गी तोड़कर 40 हजार रूपये, 03 माह पूर्व सराह लखन्सी मऊ में डिग्गी तोड़कर 2 लाख रूपये, 15 दिन पूर्व खुरहट मऊ में डिग्गी तोड़कर 40 हजार रूपये चुराना स्वीकार कर रहे है।

बताया कि जिसमें से खर्च के बाद ये 94 हजार रूपया शेष बचा है। इन घटनाओं के सम्बन्ध में पूर्व से सम्बन्धित थानों मे अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली बलिया में मु0अ0सं0- 351/19 धारा 41/411,413,401,414,467,468,471 भादवि एवं 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत होकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *