वाराणसी विकास प्राधिकरण में चली ज़बरदस्त तबादला एक्सप्रेस, जाने किसको मिली कहा तैनाती और कहा था पहले तैनात

शाहीन बनारसी

वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण में आज अवर अभियंताओं की तबादला एक्सप्रेस जमकर चली। कई अवर अभियन्ताओं को उनके क्षेत्र से दुसरे क्षेत्र में तत्काल स्थानांतरित कर दिया गया है। इसमें मुख्य दशाश्वमेघ, चौक, चेतगंज, आदमपुर-कोतवाली, रामनगर रहे। आज देर शाम जारी इस तबादला एक्सप्रेस में सवार अभी अभियंताओं और अवर अभियंताओं को नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल तैनाती लेने का निर्देश वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दोहन ने जारी किया है।

तबादलों के क्रम में परमहंस दुबे प्रवर्तन नगवा से प्रवर्तन सिकरौल-शिवपुर की तैनाती मिली है। वही अवर अभियंता रामचंद्र को मानचित्र, प्रवर्तन सारनाथ से मानचित्र व प्रवर्तन दशाश्वमेघ बनाया गया है। जबकि अवर अभियंता देव सिंह को प्रवर्तन एवं निर्माण दशाश्वमेघ से प्रवर्तन मुग़लसराय बनाया गया है।

अवर अभियंता जयप्रकाश गुप्ता, निर्माण एवं प्रवर्तन चेतगंज से निर्माण एवं प्रवर्तन भेलूपुर, अभियंता मो0 जमाल को अभियंता मानचित्र से अभियंता मानचित्र एवं प्रवर्तन चेतगंज बनाया गया है। अवर अभियंता विजय सिंह को निर्माण विभाग से निर्माण एवं प्रवर्तन कोतवाली नियुक्त किया गया है।

अवर अभियंता इकबाल अहमद हाशमी को अवर अभियंता मानचित्र से प्रवर्तन व मानचित्र चौक, जबकि संजय तिवारी अवर अभियंता मानचित्र व प्रवर्तन चौक से मानचित्र व प्रवर्तन आदमपुर-कोतवाली-जैतपुरा पद पर नवीन तैनाती मिली है। अवर अभियंता आर0 के0 सिंह को प्रवर्तन भेलूपुर से प्रवर्तन आदमपुर-जैतपुरा की नियुक्ति मिली है।

इसके अतिरिक्त काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र प्राधिकरण में तैनात एवं वाराणसी विकास प्राधिकरण में सम्बद्ध तहसीलदार करमेन्द्र कुमार की संबद्धता समाप्त होने के पश्चात वाराणसी विकास प्राधिकरण में उनके द्वारा संपादित विभागीय कार्य श्रीमती रंजना अवस्थी, विशेष कार्याधिकारी द्वारा निष्पादित किए जाने हेतु देर रात आदेश जारी किया गया है। रंजना अवस्थी वर्तमान में वाराणसी विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी के पद पर कार्यरत है तथा जनसूचना, आईजीआरएस/शिकायत प्रकोष्ठ एवं रिकार्ड अनुभाग के प्रभारी के विभागीय कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है, अपने वर्तमान दायित्वों के साथ अब उनके द्वारा अवाप्ति, सीलिंग एवं नजूल प्रभारी तथा नोडल अधिकारी एंटी भू-माफिया के विभागीय कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन भी किया जायेगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *