ज्ञानवापी मस्जिद ASI सर्वे प्रकरण: हाई कोर्ट ने दिया सर्वे का आदेश, सुप्रीम कोर्ट पहुची मस्जिद कमेटी, कल होगी सुनवाई, वादनी के जानिब से दाखिल हुई ‘कैवियेट’, बोले डीएम कल सुबह से होगी सर्वे की कार्यवाही

मो0 सलीम/शफी उस्मानी

डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वेक्षण के लिए वाराणसी जिला न्यायाधीश के 21 जुलाई के आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति की चुनौती को गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है। अंजुमन मसाजिद इन्तेज़मियां कमेटी ने 25 जुलाई को हाईकोर्ट में वाराणसी न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें एएसआई को मस्जिद परिसर (वुजुखाना को छोड़कर) का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया था।

Gyanvapi Masjid ASI survey case: High Court orders survey, mosque committee reaches Supreme Court, hearing will be held tomorrow

हाई कोर्ट का आदेश आते ही आज शाम को अंजुमन मसाजिद इन्तेज़मियां कमेटी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट में मस्जिद पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है और मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह किया है। इस मामले का उल्लेख वकील निज़ाम पाशा ने संविधान पीठ के समक्ष किया जो अनुच्छेद 370 की कार्यवाही की सुनवाई कर रही थी। आज शाम 4 बजे जैसे ही संविधान पीठ उठने वाली थी, पाशा ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। याचिका पेश करते हुवे वरिष्ठ अधिवक्ता पाशा ने कहा कि ‘इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश आज सुबह आया। उन्हें सर्वेक्षण नहीं करने दें। मैंने आदेश ईमेल कर दिया है।‘ इस पर सीजेआई ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द ही ईमेल देखेंगे।

गौरतलब है कि संविधान पीठ की सुनवाई के कारण सीजेआई के समक्ष उल्लेख की प्रक्रिया बदल गई है। नवीनतम एसओपी के अनुसार, पार्टियों को तत्काल उल्लेख के मामलों में रजिस्ट्रार को एक ईमेल प्रसारित करना होगा। कल सीजेआई ने टिप्पणी किया था कि ‘चाहे कितनी भी जरूरी बात हो, एक बार जब उल्लेख उपलब्ध नहीं होता है या उल्लेख समाप्त हो जाता है तो ईमेल रजिस्ट्रार (लिस्टिंग) द्वारा डाला जाएगा और मैं लिस्टिंग पर तत्काल आदेश पारित करता हूं। बस एसओपी पढ़ें। इसमें सब कुछ है।‘

कल सुबह से होगा एएसआई सर्वे: जिलाधिकारी वाराणसी

इन सबके साथ ही आज हाई कोर्ट का आदेश आने के बाद एएसआई टीम कल ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करेगी। यह जानकारी जिलाधिकारी वाराणसी ने प्रदान किया है। उन्होंने कहा है कि सर्वे टीम द्वारा मांगी जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किया जायेगा। सर्वे की कार्यवाही सुबह 7 बजे से शुरू होने की जानकारी मिल रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *