मऊ डबल मर्डर केस – डीआईजी ने किया थाने का आकस्मिक निरीक्षण, SHO और CO तलब

आसिफ रिज़वी
मऊ. खडीचा गाव में डबल मर्डर की सुचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ ने खडीचा गाव का दौरा कर जानकारी प्राप्त किया तथा इस घटना के वावत जमीनी विवाद में पुलिस द्वारा आज तक क्या कार्यवाही की गयी थी
इस के जांच के लिए बर्तमान व् पूर्व कोतवालों को तथा क्षेत्राधिकारी को तलब किया है।