हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी को मिले प्राइवेट, सरकारी, हर विभाग में पहली प्राथमिकता – सुमित स्वामी

ए जावेद

वाराणसी। संस्था आईना प्रमुख सुमित स्वामी ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। मगर प्राइवेट या सरकारी हर विभाग में अंग्रेजी को प्राथमिकता मिली हुई है। यहां तक कि चपरासी भी जॉब के लिए अंग्रेजी अनिवार्य है। फिर देशवासियों की आंखों में धूल क्यो डाला जा रहा है? क्यो हिंदी को राष्ट्रभाषा कहा जाता है? ऐसे ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति हमारे देश की है हर जगह समाज को अंधेरे में रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजनैतिक योग्यता के लिए महत्वपूर्ण है, अपराधी, बलात्कारी ऐसे कार्यो में निपुण ब्यक्ति को टिकट मिलता है। राजनीत में उतारा जाता है। जो शिक्षित है, जिन्होंने कर्ज लेकर अपनी खेत गिरवी रखकर ब्याज पर पैसे लेकर मेहनत मजदूरी करके शिक्षा ग्रहण किया, उन्हें ऐसे राजनेताओ की गुलामी करनी होती है। यह हमारे देश का दुर्भाग्य है या सौभाग्य है यह कहना मुश्किल है। हिंदी भाषा को राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी प्राइवेट हर विभाग में पहली प्राथमिकता मिले, इसके लिए आईना आर्गेनाईजेशन जनहित याचिका कोर्ट में दायर करेगी। जिसके लिए समाज से सामाजिक संस्थाओ से एकमत होकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने तथा सहयोग करने की अपील करती है।

आईना प्रमुख ने कहा कि देश मे तेजी के साथ बाल अपराध बढ़ रहे है। हर तरफ अत्याचार हो रहा है। मगर हमारी सरकार लाचार मजबूर विवस है। ना तो बच्चो के साथ हो रहे अत्याचार पर सरकार का कोई निर्णय आया, ना ही पुलवामा हमले पर कोई निर्णय आया। पालघर जैसी घटनाए तो जैसे आम बात हो गई। जिस पर सरकार जानबूझकर नजरें चुरा रही है। दुसरीं तरफ सुसान्त हो या अर्नव गोस्वामी हो या कंगना या रिया ये हमारी सरकार के अभिन्न अंग है, या फिर कह लीजिए कि यही देश के भविष्य है, और कुछ उद्योगपति जिनके लिए सरकार गम्भीर है। अगर देश को खुशहाल रखना है आने वाले भविष्य को मुस्कान देना है तो समाज को खुद जागरूक होना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि आईना आर्गेनाईजेशन देश के हर राज्य में (इंडिया अगेंस्ट चाइल्ड एब्यूज) बाल अपराध नियंत्रण जागरूकता अभियान चला रही है। जिसमे हमारे देश की सम्मानित संस्थाऐं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में देश की संस्थाओ के साथ आईना आर्गेनाईजेशन मिलकर ऐसे विषय जिनकी जरूरत हमारे देश को है, जिनसे हमारे समाज मे सुधार आये, प्रोजेक्ट निर्माण कर रही है। जल्द ही प्रोजेक्ट को जमीनीस्तर से आरम्भ किया जाएगा। हमारा मिशन समाज से जातिवाद धर्मवाद खत्म करना। अत्याचार अपराध अन्याय को जड़ से उखाड़ फेंकना, जिसके लिए हमारे देश की हर संस्था आगे आ रही है। समस्त समाजसेवी संस्थाओ का अभिनन्दन करती है।

आईना आर्गेनाईजेशन आज प्रेस वार्ता में बोर्ड मेंबर आशीष कुमार, संजय सिंह, रविन्द्र कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित दीक्षित, संयुक्त सचिव सुधीर कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष अजित पांडा, उत्तराखंड से राष्ट्रीय कार्यकारिणी महासचिव बालदात्त शर्मा, मध्यप्रदेश से कुलजीत सैनी, राजस्थान से दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती अश्विनि अग्रवाल, श्रीमती नीलम वर्मा, सोनी श्रीवास्तव, कोमल, जांगरा, नीरू, आर्या, रेणुका, सुमन तिवारी, स्नेहलता पांडे, सबाना मंसूरी इत्यादि शामिल रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *