लोहता पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

मो0 सलीम
वाराणसी. लोहता पुलिस ने कोटवा क्षेत्र के कोरौता पुल के पास से एक युवक को पकड़कर उसके पास से एक किलो गांजा बरामद करते हुए केस दर्ज कर जेल भेजा है।

पकड़े गए युवक के हाथ में एक झोला था जिसे पुलिस ने देखा तो उसमे गांजा था। पुलिस थाने लें गई औऱ गांजे की तौल कराई गई तो एक किलो गांजा निकला। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर का नाम सुरेंद्र गुप्ता निवासी छितौनी पकवा, थाना लोहता जनपद वाराणसी बताया है। पकड़े गए तस्कर सुरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।










