टेंपो और मैक्स पिकअप की भीषण भिंडत, दो मजदूरों की मौत
रवि पाल
मथुरा। थाना नौहझील क्षेत्र में मांट-सुरीर मार्ग पर रात के समय हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। रात में एक टैंपो में पिकअप गाडी ने टक्कर मार दी। जिससे टैंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया और टैम्पो में सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में राहुल मांझी पुत्र अक्कल तथा राजेश मांझी पुत्र छोटन मांझी निवासी सकरा थाना सिहुआ बिहार हैं।
ये दोनों युवक नौहझील क्षेत्र में एक भट्टा पर मजूदरी का काम करते थे। वह अपने साथियों के साथ भट्टा से नौहझील सामान खरीदने गये थे। बाद में टैम्पो में सवार होकर सुरीर की ओर जा रहे थे। टैम्पो में करीब 16 सवारियाँ थीं। टैम्पो को भूलगढी निवासी बिजेन्द्र पुत्र जयपाल चला रहा था। तभी मांट सुरीर मार्ग पर रवि ट्रेडर्स के सामने से आ रही मैक्स पिकअप गाडी ने टैम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टैम्पो में सवार लोग घायल हो गये। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो लोगों की मौत हो गई।
हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale
पापा हैं तो होइए जायेगा..