कानपुर- चोरी का माल लेकर जा रहा आकाश श्रीवास्तव तमंचा सहित हुआ गिरफ्तार

आदिल अहमद
कानपुर पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में चकेरी पुलिस को एक बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब शातिर अपराधी आकाश श्रीवास्तव उर्फ ननकू को अवैध असलहे और चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के पास से आधा दर्जन से अधिक चोरी के मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, दो जिंदा कारतूस, सहित एक 12 बार का देशी तमंचा बरामद किया है।

अभियुक्त के पास से बिना नम्बर प्लेट की एक मोटरसाइकिल, चोरी के 9 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। अभियुक्त आकाश श्रीवास्तव उर्फ ननकू निवासी सिविल लाइन कानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।










