मस्जिद के इमाम का आरोप, दाढ़ी नोच कर मारा और ज़बरदस्ती “जयश्री राम” के नारे लगाने का बनाया दबाव, मामला दर्ज कर पुलिस जुटी जांच में

तारिक खान

बागपत : मोबलीचिंग की घटनाओ ने दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी के समाचार प्राप्त हो रहे है। पहले झारखण्ड में तबरेज़ अंसारी को ज़बरदस्ती जय श्री राम का नारा लगवा कर भीडतंत्र के द्वारा पीट पीट कर अधमरा कर दिया जाता है। इस पिटाई के कारण तबरेज़ अंसारी की मौत हो जाती है। उसके बाद एक के बाद एक घटनाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है। कानपुर में मदरसे के छात्र को नमाज़ पढ़कर आते समय टोपी उतार कर ज़बरदस्ती जय श्री राम का नारा लगवाने और न लगाने पर उसकी पिटाई के आरोप सामने आये। अभी बीते बृहस्पतिवार को उन्नाव में मदरसों के खेल रहे छात्रो को जय श्री राम का नारा लगवा कर मारपीट करने के मामले का आरोप लगाता हुआ मुकदमा दर्ज हुआ।

अभी इन मामलो में तफ्तीश चल ही रही हती कि नया घटना क्रम बागपत जिले के दोघट क्षेत्र में प्रकाश में आया है। जहा एक मस्जिद के इमाम के साथ कुछ युवकों ने कथित रुप से मारपीट कर उनकी दाढ़ी नोच ली और उन पर ‘जय श्री राम’ कहने का दबाव बनाया। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने रविवार को बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सिर्फ मारपीट का लग रहा है। फिर भी तहरीर के आधार पर पुलिस ने करीब 12 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पाण्डेय ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर बताया कि मुजफ्फरनगर के जौला के निवासी इमलाकुर्रहमान शनिवार की शाम मोटरसाइकिल से सरधना से अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में दोघट थाना क्षेत्र के सरौरा गांव के पास सड़क के किनारे खड़े करीब 12 युवकों ने उन्‍हें रोक लिया और मारपीट कर उनकी दाढ़ी नोच ली। वह सरधना की एक मस्जिद में इमामत करते हैं।

वही प्रकरण में वादी इमाम का आरोप है कि युवक उनसे जबरन ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाना चाहते थे। इमाम के शोर मचाने पर राहगीर एवं उनके ही गांव के सुहैल तथा नदीम मौके पर पहुंचे और उन्हें हमलावर युवकों के चंगुल से छुड़ाया। तहरीर में आरोप है कि युवक इमाम को यह धमकी देकर चले गए कि यहां दोबारा मत आना। अगर आना है तो दाढ़ी कटवाकर आना होगा।

बहरहाल, पुलिस ने मामले में इमाम द्वारा दिली तहरीर के आधार पर करीब 12 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अभी तक मारपीट की वजह मालूम नहीं हो सकी है। अलबत्ता जांच में यह बात भी सामने आई है कि इससे पहले भी इमाम इमलाकुर्रहमान ने पड़ोस के जिले मुजफ्फरनगर के एक थाने में इसी तरह का एक मुकदमा दर्ज कराया था जो कि जांच में झूठा पाया गया था।

(इनपुट साभार द वायर)

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *