आसमान छूने लगे सब्जियों के रेट .. जानें थोक और फुटकर रेट

तारिक खान

प्रयागराज। सब्जी का वह रसीला स्वाद अब नहीं आता। आलू, गोभी की सब्जी में टमाटर की कमी खलती है। टमाटर प्रतापगढ़ में 70 रुपये किलो है, वहीं रविवार को प्रयागराज में 90 किलो बिका। टमाटर समेत अन्‍य सब्जियों के रेट बढ़ने से खाने का टेस्‍ट बिगड़ गया है। इसका कारण सब्जियों की आवक में कमी बताया जा रहा है। आवक कम होने से दाम में दोगुनी तक बढ़ोतरी हो गई है। सब्जियों के थोक भाव की अपेक्षा फुटकर में प्रति किलो की अपेक्षा करीब चार से पांच रुपये किलो का अंतर है।

ट्रांसपोर्ट व्यवस्था की बिगड़ी चाल से लगी आग

यहां हम पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ में सब्जियों के दाम पर ध्‍यान देंगे। सब्जियों के रेट बढ़ने का कारण ट्रांसपोर्ट है। डीजल की महंगा होने की वजह से किराया बढ़ गया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भी माल ढुलाई में मजदूरों की कमी आड़े आ रही है। ऐसे में महाराष्ट्र से प्याज व टमाटर, कन्नौज व आगरा से आलू पहले की अपेक्षा काफी महंगी होती जा रही है। इस बार में मंडी सचिव रमेश चंद्र पांडेय का कहना है कि इन सारी वजहों से पहले की अपेक्षा उतनी मात्रा में टमाटर, प्याज और आलू की आवक नहीं हो पा रही है। जब तक इस तरह की समस्या रहेगी, सब्जियां महंगी रहेंगी।

इन स्‍थानों से आती हैं सब्जियां

प्याज-नासिक

टमाटर-पीपल गांव

आलू-कन्नौज

कोहड़ा-सलोन

सूरन-फैजाबाद

लहसुन-इटावा।

सब्जियों के फुटकर भाव

सब्जी -पहले का दाम- वर्तमान दाम (रुपये प्रति किलो)

आलू 25 30

परवल 60 80

मूली 40 60

नेनुआ 20 30

भिंडी 20 30

टमाटर 40 70

शिमला मिर्च 80 120

करेला 30 40

प्याज 10 16

कोहड़ा 15 20

सेम 60 80

सूरन 40 50

पालक 30 40

सब्जियों के थोक भाव

सब्जी पहले का दाम वर्तमान दाम (रुपये प्रति कुंतल)

आलू 2200 2500 रुपये

परवल 5500 7500

टमाटर 3500 6500

प्याज 700 1300

कोहड़ा 1200 1700

सूरन 3500 4500

पालक 2500 3500

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *