फाँसी के फंदे पर झूल रहा था युवक का शव, दादी के दरवाज़ा तोड़ते ही उड़ गए होश

रवि पाल
मथुरा। गौरानगर काॅलोनी में एक 19 वर्षीय युवक का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घर के अंदर घुस कर देखा तो अमित का शव फंदे पर लटका हुआ था। यह देखते ही दादी की चीख निकल गई। चीखपुकार सुनकार आसपास के लोग एकत्रित हो गये। युवक की हत्या की सूचना से कुछ ही देर में मौके पर भीड एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को नीचे उतारा। पुलिस के मुताबिक मौके सेे किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की जांच की जाएगी।










