घोसी (मऊ) के प्रमुख समाचार रूपेंद्र भारती के कलम से

घोसी/मऊ :घोसी नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर भारत के यशस्वी पप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मण्डल अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । जिसमें उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर विश्वनाथ विश्वकर्मा जयशंकर प्रसाद , अनिरुद्ध सिंह , फिरोज तलवार , मनोज राय , लालबहादुर राय , सूर्यभान राजभर , गिरिजापति राय आदि उपस्थित रहे ।

घोसी /मऊ :घोसी तहसील क्षेत्र के बड़राव ब्लॉक के दर्जनों ग्राम प्रधानों ने जिला पूर्ति अधिकारी मऊ को छः सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र सागर सिंह द्वारा राशनकार्ड के अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए गैर जनपद स्थानांतरित करने की मांग किया है । जिसपर जिला पूर्ति अधिकारी मऊ ने यथाशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
जिला पूर्ति अधिकारी मऊ को ग्राम प्रधानों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन के अनुसार पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र सागर सिंह द्वारा कार्ड धारकों की यूनिट काटकर पुनः जोड़ने के नाम पर प्रति यूनिट पचास रुपये यानी एक कार्ड पर पांच सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक लेने के बाद भी जोड़ा नहीं जा रहा है । राशन कार्ड की फीडिंग के नाम पर प्रति दुकानदार से दस हजार रुपये से लेकर पंद्रह हजार रुपये वसूलने की धमकी दे रहे हैं न देने पर दुकान को सस्पेंडेड करने को कह रहे हैं । अन्त्योदय कार्ड को सुधारने के नाम पर तीन सौ रुपये प्रति कार्ड ले रहे हैं । जिस ग्राम सभा से पैसा नहीं दिया जा रहा है उस गांव की यूनिट ही काट दी जा रही है । आधार कार्ड की फोटो कापी शैलेन्द्र सागर सिंह पूर्ति निरीक्षक को जमा करते करते जनता , ग्राम प्रधान एवं दुकानदार परेशान हैं । प्रति दुकानदार से गेहूं , चावल पर सौ रूपये प्रति कुंतल एवं मिट्टी के तेल पर प्रति ड्रम वसूला जा रहा है । ऐसे में भ्रष्ट पूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र सागर सिंह को मऊ जनपद से किसी दूसरे जनपद में स्थानांतरित करने की मांग करते हुए इनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की भी मांग किया है । ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम प्रधान हरधौली फूलवा , ग्राम प्रधान उसुरी खुर्द अवधेश यादव , ग्राम प्रधान सोहण सरिता , ग्राम प्रधान रेयाव छाया मिश्रा , ग्राम प्रधान कैलवर सीमा देवी , ग्राम प्रधान मूजार बुजुर्ग राम अवध , ग्राम प्रधान मुजडाड परमन्ती , बसारथपुर आशा , सरवन , राम अवतार , मृगेन्द्र कुमार , उदयभान , सुरेन्द्र कुमार यादव , धीरेंद्र कुमार यादव , कैलाश चौहान , सुभावती , सुरेशचंद आदि शामिल रहे ।

घोसी /मऊ :श्री विश्वकर्मा पूजा घोसी नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया । तो वही श्री विश्वकर्मा जी के प्रतिमा के साथ जुलूस भी निकला गया ।
घोसी नगर के मझवारा मोड़ पर विश्वकर्मा समाज द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन कर विश्व कल्याण की कामना की गयी तो वही किसान सहकारी चीनी मिल घोसी में प्रधान प्रबंधक द्वारा विधिवत पूजन अर्चन किया गया । इसके साथ ही पकड़ी मोड़ , चीनी मिल , मधुबन मोड़ आदि स्थानों के प्रतिष्ठानों पर विधिवत पूजन अर्चन किया गया । जबकि विश्वकर्मा समाज द्वारा मंझवारा मोड़ से गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया जो घोसी ब्लॉक , तहसील होते हुए बड़ागांव , नीमतल , शिया बस्ती होते हुए बड़ागांव बाजार से पुनः बस स्टेशन होते हुए तहसील , मंझवारा मोड़ आकर समाप्त हुआ ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *