राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए तहसीलदारों संग बैठक, बनी रणनीति

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए तहसीलदारों संग बैठक, बनी रणनीति
लखीमपुर खीरी, 25 अगस्त। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखीमपुर खीरी के निर्देशानुसार आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी कड़ी में सोमवार को अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय ने जनपद के सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के साथ बैठक की।
सचिव डीएलएसए ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जाए। इसके लिए आमजन के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग लोक अदालत की प्रक्रिया से लाभान्वित हो सकें।बैठक में जनपद के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद रहे।




